राष्ट्रमंडल महिला संघ द्वारा राजधानी दिल्ली में वार्षिक चैरिटी बाजार का आयोजन किया गया. इस चैरिटी बाजार की खास बात यह थी कि इसमें विभिन्न देशों के दूतावासों ने अपने फूड स्टॉल लगाए थे. इन्हीं स्टॉल्स में पाकिस्तानी दूतावास ने भी अपना फूड स्टॉल लगाया था. इस दौरान चैरिटी बाजार पहुंचे लोगों ने अलग अलग दूतावासों द्वारा लगाए गए स्टॉल को विज़िट किया और उन स्टॉल्स पर उपलब्ध चीजों से भरपूर लुत्फ उठाया.
इस दौरान पाकिस्तानी फूड स्टॉल को लोगों ने ना सिर्फ पसंद किया बल्कि उसके खानों की जमकर प्रशंसा करते नजर आए. पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जहां मेहमानों ने बिरयानी, चपली कबाब और कश्मीरी चाय समेत पारंपरिक पाकिस्तानी व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया.
पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों और कर्मचारियों की पत्नियों की देखरेख में स्टॉल्स को अच्छी तरह से सजाया और संवारा गया था. इस दौरान स्टॉल्स पर मेहमानों का उन्होंने स्वागत किया. पाकिस्तान उच्चायोग के एक प्रवक्ता के अनुसार, मेहमानों की प्रतिक्रिया जबरदस्त थी और लोग पाकिस्तानी व्यंजनों का आनंद लेने के लिए पूरे दिन कतार में लगे रहे.
इस दौरान पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सलमान शरीफ और उच्चायोग के अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने स्टॉल्स पर पहुंचे मेहमानों के साथ बातचीत कर उनकी प्रतिक्रियाएं भी लीं. पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी स्टालों की लोकप्रियता और पाकिस्तानी व्यंजनों की सराहना यह दर्शाती है कि हमारी फूड डिशेज़ दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और मकबूल है.