तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 26 हजार से अधिक भी अधिक हो गई है.
इसी हादसे में एक भारतीय ने भी जान गंवा दी है. उस व्यक्ति का नाम विजय कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वो एक बिजनेस ट्रिप पर तुर्की गए हुए थे, जहां भूकंप में मची तबाही के बीच उनकी भी जान चली गई.
तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार की डेड बॉडी आज मिली है. तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार की डेड बॉडी आज मिली है. तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से उनका शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि भूकंप के बाद से ही वो लापता बताए जा रहे थे.
इस बीच तुर्की में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर मृतक विजय कुमार के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. दूतावास ने कहा है कि हम उनके शव को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
इधर दोनों देशों की मदद के लिए भारत से भी रेस्क्यू टीमें इन देशों में अभियान चला रही है. बचावकर्मियों का दावा है कि अभी भी सैकड़ों परिवार इमारतों के मलबों में दबे हैं. रेस्क्यू में जुटे बचावकर्मियों ने मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है.
याद रहे कि इससे पहले विदेश मंत्रालय ने 10 भारतीय नागरिकों के प्रभावित इलाकों में फंसे होने की जानकारी दी थी, साथ ही एक भारतीय के लापता होने की बात कही जा रही थी.