पाकिस्तान की कमज़ोर अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन बड़ा अहम है. दरअसल फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रही FATF की बैठक के सदस्य शुक्रवार को ये फैसला करने वाले हैं कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाया जाए या नहीं?
इस संबंध में आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे के बाद किए जाने की संभावना है. पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की 2 दिवसीय बैठक चल रही है, जिसमें पाकिस्तान का नाम ग्रे लिस्ट से हटाने की समीक्षा की जा रही है. इस बार पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसका नाम FATF की ग्रे लिस्ट से हटा दिया जाएगा.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के नेतृत्व में बैठक में हिस्सा ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान का दावा है कि उसने FATF और एशिया पैसिफिक ग्रुप द्वारा दिए गए सभी बिंदुओं पर अमल किया है.