पूरी दुनिया में कोरोना का संकट फिर से गहराता जा रहा है. पडोसी देश चीन में सबसे ज्यादा संक्रमण है, और बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी होती जा रही है. भारत में भी कोरोना के केस बढ़े हैं, और खतरे की संभावना बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक कोविड को लेकर अगले 40 दिन काफी अहम है. अगर पहले के ट्रेंड को ध्यान में रखें, तो मध्य जनवरी के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आ सकता है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उपकरणों और मानव संसाधन को तैयार रखना जरूरी है. मांडविया ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और भारत में भी संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि उपकरणों, प्रक्रियाओं और मानव संसाधनों के रूप में कोविड संबंधी संपूर्ण ढांचा पूरी तरह तैयार रहे.’’
ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 188 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,647 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश मेंसंक्रमण से अभी तक 5,30,696 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.14 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत है.
वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 47 की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है.