कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. दरअसल आरएसएस विचारक वीडी सावरकर की फोटो हटा कर स्वतंत्रता सेनानी और शेरे मैसूर के नाम से मशहूर टीपू सलतान की फोटो वाले बैनर को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद प्रशासन ने बड़ी सभाओं पर फौरी रोक लगा दी है. साथ ही हालत को देखते हुए इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. झड़प की घटना में एक व्यक्ति को चाकू मार मार घायल कर दिया गया था. जिसे मेगन अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालात को देखते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र आज शिमोगा के दौरे पर हैं.
जानकारी के अनुसार एक विशेष समुदाय के लोगों ने अमीर अहमद सर्कल पर सावरकर का बैनर लगाने के लिए हिंदू समर्थक कार्यकर्ताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था. इस दौरान एक व्यक्ति के पेट में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए नजदीक के मेगन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ विज्ञापन पर भी जबरदस्त विवाद हुआ था. कर्नाटक सरकार ने पीएम मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अखबार में एक विज्ञापन प्रकाशित कराया था. इस विज्ञापन में देश की आजादी में बड़ी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को जगह दी गई थी. खास बात ये है कि राज्य सरकार के इस विज्ञापन से देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू गायब थे, जबकि इनकी जगह विनायक सावरकर को जगह दी गई थी. यह विज्ञापन 14 अगस्त को छपवाया गया था.