तेहरान: ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि उन्होंने अपने सऊदी समकक्ष, प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद से अहम मुलाकात की है, दोनों देशों ने 2016 में अपने राजनयिक संबंधों को तोड़ लिया था.
हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उन्हें जॉर्डन में मंगलवार को आयोजित सहयोग और साझेदारी के लिए बगदाद सम्मेलन के मौके पर, ओमान के विदेश मंत्रियों जैसे कतर, इराक, कुवैत और सऊदी अरब के उनके कुछ समकक्षों के साथ “दोस्ताना मुलाकात” करने का अवसर मिला.
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि सऊदी विदेश मंत्री ने “उन्हें बताया था कि उनका देश ईरान के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है,” हालांकि रियाद ने अभी तक ईरानी विदेश मंत्री की इस टिप्पणियों का कोई जवाब नहीं दिया है.
गौरतलब है कि सऊदी अरब ने ईरान में सऊदी राजनयिक मिशनों पर हमलों के जवाब में 2016 की शुरुआत में ईरान के साथ राजनयिक संबंध उस वक्त तोड़ दिए थे, जब सऊदी अरब में एक बड़े शिया धर्मगुरु को मौत की सज़ा दे दी थी.
बता दें कि द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने और क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए बगदाद ने 2021 में ईरान और सऊदी अरब के बीच मध्यस्था करते हुए चार दौर की सीधी वार्ता और इस साल अप्रैल में पांचवें दौर की मेजबानी की थी.