ईरान के शिराज शहर में बुधवार की शाम शाह चिराग मजार पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 20 पहुंच गई है. ईरानी मीडिया के मुताबिक, आतंकी हमले में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ईरानी मीडिया के मुताबिक, तीन हथियारबंद लोगों ने एक दरगाह के परिसर में मौजूद ज़ायरीन पर ताबड़ तोड़ गोलियां बरसाईं. गोली लगने के बाद दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आतंकी फरार होने में कामयाब रहा.
बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस (दाएश) ने स्वीकार कर ली है.