बैतूल मुकद्दस: अल-अक्सा मस्जिद में इजराइली सेना द्वारा नमाजियों पर हमला किए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. इस बीच विसफटक स्तिथि को देखते हुए अरब लीग ने आपात बैठक बुलाई है.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, जॉर्डन, फिलिस्तीन और मिस्र की अपील पर अरब लीग की यह आपात बैठक बुलाई गई है. खबरों के मुताबिक, अल-अक्सा मस्जिद पर ताज़ा इज़राइली हमले में 12 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी का कहना है कि इज़राइली पुलिस ने 350 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को हिरासत में ले लिया है. इज़राइली पुलिस के साथ संघर्ष में 7 फिलिस्तीनी भी घायल हुए हैं.
उधर यूरोपीय संघ ने अल-अक्सा मस्जिद में इस्राइली पुलिस द्वारा किये गए हमले और गिरफ्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त की है. ब्रसेल्स में एक समाचार ब्रीफिंग में बोलते हुए, यूरोपीय विदेश मामलों के प्रवक्ता पीटर स्टैनो ने कहा कि, “पवित्र स्थानों की ऐतिहासिक स्थिति को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने कहा, “हम सभी पक्षों से संयम बरतने और ऐसा कोई भी कदम उठाने से बचने का आह्वान करते हैं जो रमज़ान जैसे महत्वपूर्ण महीने में पहले से मौजूद तनाव को बढ़ाए.” पीटर स्टैनो ने कहा कि अकबा और शर्म अल-शेख में 19 मार्च की बैठकों ने रचनात्मक प्रतिबद्धताएं प्रदान की हैं जिन्हें बेहतर विश्वास और साफ मन के साथ लागू किया जाना चाहिए.
यूरोपीय संघ इन डी-एस्केलेशन प्रयासों का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. याद रहे कि बैतूल मुकद्दस पर काबिज़ इजरायली अधिकारियों और पुलिस ने अल – अक्सा मस्जिद पर हमला किया और वहां नमाज़ अदा करने में व्यस्त फिलिस्तीनियों को बुरी तरह से प्रताड़ित किया और कम से कम 400 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.