पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने शाहबाज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया जाता है तो जनता की कड़ी प्रतिक्रिया होगी.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी ने वरिष्ठ पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद स्थिति और खराब होगी, ऐसा हरगिज नहीं होना चाहिए क्योंकि जनता की कड़ी प्रतिक्रिया होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पीटीआई नेता फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के मुद्दे पर मुझसे बात नहीं की, उन्हें जिस तरह से हथकड़ी लगाई गई, उसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने डेढ़ महीने में बातचीत में कोई प्रगति नहीं की है. और इस समय किसी भी स्तर पर कोई बातचीत नहीं हो रही है. इमरान खान को बातचीत से गुरेज नहीं है. इसके लिए मैं सरकार को जिम्मेदार मानता हूं.
उन्होंने कहा कि मेरा पस्टेब्लिशमेंट से कोई संपर्क नहीं है. मैंने सोचा था कि लोग बातचीत करने बैठेंगे. सेना ने कहा है कि वह राजनीति में दखल नहीं देना चाहती. इस वक्त देश को लोगों के साथ बैठकर बात करने की जरूरत है, इस कमी को खुद राजनेताओं को पूरा करना होगा.
राष्ट्रपति अल्वी ने कहा कि पहले नहीं तो चुनाव पर ही चर्चा करेंगे. फवाद चौधरी और अन्य नेताओं के बयान सामने हैं कि बातचीत होनी चाहिए. कुछ लोग संविधान में देरी की गुंजाइश देख रहे हैं. यह मेरे लिए चिंता की बात है. लेकिन जनता और राजनेताओं पर पूरा भरोसा है. मुझे नहीं लगता कि शाहबाज शरीफ को नेशनल असेंबली में विश्वास मत हासिल नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मंत्री इसहाक डार से बातचीत हुई थी, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री से बात नहीं की. चुनाव आयोग को जिम्मेदारी से फैसले लेने चाहिए. पाकिस्तान में माइनस वन फॉर्मूला कभी कामयाब नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं करेगा.