Home ताज़ातरीन सुक्खू सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज, सुबह 10 बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण

सुक्खू सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज, सुबह 10 बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण

0
सुक्खू सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज, सुबह 10 बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण

अखिलेश अखिल

सुक्खू सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज, सुबह 10 बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण. मगर चुनाव जीतना एक बात है और सरकार चलाना दूसरी बात. जब कोई भी पार्टी चुनाव जीतकर सरकार बना लेती है तब उसकी सबसे बड़ी समस्या सरकार चलाने के लिए मंत्रियों की नियुक्ति की होती है. चुनाव जीते सभी विधायक चाहते हैं कि उनके नाम की लॉटरी लगे और वो भी मंत्री बन जाएं. पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होती है. हालांकि इस तरह की चुनौती हर पार्टी के साथ है, लेकिन कांग्रेस के साथ कुछ ज्यादा ही. लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस को हिमाचल में जीत हासिल हुई, लेकिन उसे अभी डर है कि मंत्री बनने की कतार में जितने लोग शामिल है, अगर उन्हें संतुष्ट नहीं किया गया तो बीजेपी उसे तोड़ सकती है.

अक्सर बीजेपी ऐसा करती भी रही है. यही वह डर है जो मुख्यमंत्री सुख्खू को मंत्रिमंडल विस्तार से रोक रहा है. हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रों, जातियों एवं धड़ों के बीच संतुलन कायम करते हुए तथा युवा प्रतिभाओं को जगह देते हुए मंत्रिपरिषद का विस्तार करना कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री द्वारा क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के चार हफ्ते बाद इस सरकार का अभी विस्तार होना बाकी है, तथा सुक्खू को अपने समर्थकों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के धड़े के समर्थकों को मंत्रिमंडल में जगह देने की जटिल कवायद करनी पड़ रही है.

पिछले दिनों कांग्रेस हाईकमान के साथ चर्चा के लिए दिल्ली गये सुक्खू लौट गए. उन्हें क्या निर्देश मिले हैं, अभी तक किसी को पता नहीं है. लेकिन यही कहा जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिपरिषद का विस्तार होगा. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि दो चार दिनों में सब साफ़ हो जाएगा. लेकिन होता कुछ दिखता नहीं. फिलहाल राज्य के 12 में से तीन जिलों को प्रतिनिधित्व मिला है, सुक्खू हमीरपुर जिले से जबकि अग्निहोत्री उना जिले से आते हैं, वहीं भातिययात से पांच बार के विधायक कुलदीप पठानिया चंबा जिले से हैं, जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है.

लाहौल एवं स्पीति तथा किन्नौर के जनजातीय क्षेत्रों से एक मंत्री बनाए जाने की संभावना है. कांगड़ा एवं शिमला से पार्टी के क्रमश: 10 एवं सात विधायक हैं और मंत्रिमंडल में इन क्षेत्रों को उपयुक्त हिस्सा मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस ने विधानसभा की 68 में से 40 सीट जीती हैं. कांगड़ा में 10, शिमला में सात, ऊना, सोलन एवं हमीरपुर में चार चार, सिरमौर में तीन, चंबा और कुल्लू में दो-दो, बिलासपुर, मंडी, किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति जिले में उसके एक-एक विधायक जीते हैं. सभी क्षेत्रों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया जाना है.

सुक्खू ने कहा कि हाईकमान के साथ चर्चा के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. और उसमें पेशेवरों, युवाओं तथा सभी तबकों को प्रतिनिधित्व मिलेगा. सीएम बनने के बाद कांगड़ा की अपनी पहली यात्रा के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘ विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के लोगों द्वारा दिये गये भारी जनादेश का मैं सम्मान करता हूं, और मैं आश्वासन देता हूं कि सभी क्षेत्रों में इस जिले के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा.’’

पूर्व मंत्री भी मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए अपने अधिकार पर जोर दे रहे हैं. दूसरी और तीसरी बार के कई विधायक मंत्रिपदों पर नजर गड़ाये हुए हैं. मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए जो लोग दौड़ में आगे चल रहे हैं, उनमें पूर्व मंत्री एवं पूर्व लोकसभा सदस्य तथा कांगड़ा के जावली से चन्द्र कुमार, पूर्व मंत्री एवं पूर्व लोकसभा सदस्य तथा सोलन से सबसे अधिक उम्र के विधायक धनी राम शांडिल, कांगड़ा के धर्मशाला से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, सिरमौर में शिलाई से छह बार के विधायक हर्षवर्द्धन चौहान, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी शामिल हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला (ग्रामीण) से दो बार के विधायक विक्रमादित्य सिंह, जुब्बल-कोटखई से चार बार के विधायक रोहित ठाकुर (पूर्व मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर के पोते), कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर एवं घुमरविन से राजेश धरमानी भी मंत्रिपद की दौड़ में शामिल बताये जा रहे हैं.

Previous article नेता जी की जयंती : संघ प्रमुख मोहन भगवत कोलकत्ता जायेंगे, टीएमसी ने की आलोचना
Next article आखिर जनगणना की तारीखें बार-बार क्यों बढ़ रही है ?
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here