फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार 22 नंवबर को खेले गए मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना नेशनल फुटबॉल टीम को 2-1 से हराकर फु्टबॉल जगत में सबको हैरान कर दिया। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने एक गोल करते ही अपने टीम के पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना और बतिस्तुता को पीछे छोड़ दिया। फुटबॉल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सऊदी अरब ने अर्जेंटीना के हराया है। इससे पहले दोनों के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए थे। जिसमें अर्जेंटीना ने दो मुकाबले जीते थे, वहीं दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुआ।
मेसी अर्जेंटीना के लिए पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे है। उन्होंने 2006, 2010, 2014, 2018 और 2022 के वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। मेसी ने चार वर्ल्ड अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2006, 2014, 2018 और 2022 के वर्ल्ड कप में गोल किया है। मेसी ने इस मामले में अपने टीम के पूर्व खिलाड़ी डिएगो मारोडोना को पीछे छोड़ा। माराडोना ने 1982, 1986, और 1994 के वर्ल्ड कप में गोल किया था।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में मेसी ने सऊदी अरब के खिलाफ 10वें मिनट में गोल किया। उन्होंने पेनल्टी के जरिए गोल करके टीम का खाता खोला। मेसी ने इसके साथ ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मेसी ने वर्ल्ड कप में गोल करने के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की भी बराबरी कर ली है। उन्होंने विश्व कप में अपना सातवां गोल किया। रोनाल्डो के भी इतने ही गोल हैं। उन्होंने विश्व कप में अपना सातवां गोल किया। रोनाल्डो के भी इतने ही गोल हैं।
मेसी के गोल के बाद भी अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा। सऊदी अरब ने 2-1 अर्जेंटीना को हरा दिया। सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें मिनट और सालेम अलडावसारी ने 53वें मिनट पर गोल किया। वहीं अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल मेसी ने 10वें मिनट पर किया। अब अर्जेंटीना का अगला मुकाबला 27 नंवबर को मैक्सिको और 30 नवंबर को पोलैंड के खिलाफ होगा। सऊदी अरब की वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सिर्फ तीसरी जीत है।