जाने-माने शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया. 62 वर्षीय झुनझुनवाला ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली.
खबरों के अनुसार स्वास्थ्य खराब होने पर आज सुबह ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. सूत्रों के मुताबिक कहा ये भी जा रहा है कि उन्हें मुर्दा हालात में ही अस्पताल लाया गया था. ये भी बताया गया है कि पिछले कुछ समय से उनकी सेहत खराब चल रही थी.
बता दें कि राकेश झुनझुनवाला की आकासा एयरलाइंस के विमान ने इसी महीने पहली उड़ान भरी थी. झुनझुनवाला को उसी समय सार्वजनिक तौर पर देखा गया था. झुनझुनवाला ने 400 कर्मचारियों के साथ ये कंपनी शुरू की थी. आकासा एयरलाइंस का लक्ष्य अगले साल मार्च महीने तक हर महीने पौने दो सौ भर्तियों के साथ 2,000 कर्मचारी रखने का था.
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि राकेश झुनझुनवाला ज़िंदादिल, मज़ाकिया और पैनी नज़र वाले शख्स थे. पीएम मोदी ने कहा है कि आर्थिक जगत में राकेश झुनझुनवाला ने अमिट छाप छोड़ी है. पीएम मोदी ने उनके निधन को दुखद बताते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. इस बीच झुनझुनवाला के निधन पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पीयूष गोयल ने गहरा शोक जताया है. इन्होंने भी ट्वीट कर झुनझुनवाला परिवार से हमदर्दी जताई है.
गौरतलग है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राकेश झुनझुनवाला की मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुई थी. इसके बाद ही उनके आकासा एयरलाइंस को सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने की ख़बर भी सामने आई थी.