Wednesday, November 13, 2024
होमटेक्नोलॉजीशाओमी का नया फोल्डेबल फोन लॉन्च, 16 अगस्त से शुरू होगी सेल

शाओमी का नया फोल्डेबल फोन लॉन्च, 16 अगस्त से शुरू होगी सेल

शाओमी (Xiaomi) ने अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi MIX Fold 2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोल्डेबल फोन पिछले साल लॉन्च हुए मिक्स फोल्ड का सक्सेसर है। इस फोन की सीधी टक्कर Samsung Galaxy Z Fold 4 से है। शाओमी ने अपने नए फोल्डेबल फोन को चीन में लॉन्च किया है। यह 12जीबी रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 8,999 युआन (करीब 1,06,300 रुपये) है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी सेल 16 अगस्त से शुरू होगी। यह हैंडसेट कई जबर्दस्त फीचर के साथ आता है और इसकी स्क्रीन अनफोल्ड होने पर 8.2 इंच की हो जाती है।

शाओमी के इस फोल्डेबल फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ Samsung E5 AMOLED आउटर डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है। अनफोल्ड होने पर फोन की ECO OLED स्क्रीन का साइज 8.2 इंच का हो जाता है। यह स्क्रीन 2.5K रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन के दोनों डिस्प्ले में कंपनी डॉल्बी विजन के साथ 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दे रही है।

फोन में 12जीबी रैम के साथ 1टीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8+ चिपसेट दिया जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए शाओमी के इस फोल्डेबल फोन में Leica ब्रैंड के तीन सेंसर दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा ओर एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है। फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments