Home ताज़ातरीन लेकर हेलीकॉप्टर से गिरफ़्तार करने पहुँची पुलिस

लेकर हेलीकॉप्टर से गिरफ़्तार करने पहुँची पुलिस

0
लेकर हेलीकॉप्टर से गिरफ़्तार करने पहुँची पुलिस

तोशा खाना केस में पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख और पूर्व पीएम इमरान ख़ान को गिरफ्तार के लिए दो-दो गैर जमानती वारंट लेकर इस्लामाबाद पुलिस हेलीकॉप्टर से लाहौर पहुंची है, जहां इमरान खान अपने हज़ारों समर्थकों के साथ एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

इमरान खान ने कहा है कि तोशा खाना मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है, और पीएमएल-एन की फंडिंग सामने आएगी तो सब पता चल जाएगा. उन्होंने ने कहा कि तोशा खाना घड़ी मामले में मेरी काफी आलोचना हुई, मुझ पर केस बनाया गया, मेरी भूमिका को हर तरह से बदनाम किया गया.

पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि हमें मिलकर संघर्ष करना है, पूरे देश को मिलकर संघर्ष करना है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि मेरी जान को खतरा है, देश में चोरों की टोली का बोलबाला है, देश को इन चोरों की जवाबदेही और सच्ची आजादी के लिए सामने आना चाहिए.

पीटीआई के अध्यक्ष ने आगे कहा कि सफल ऐतिहासिक रैली के लिए वो केंद्रीय और सूबाई नेताओं को बधाई देते हैं.

दाता दरबार पहुंचने से पहले ही इमरान खान ने कार के अंदर से ही रैली को संबोधित किया. जिसके बाद पीटीआई चीफ वहां से चले गए. जिसके बाद दाता दरबार पहुंचे इमरान खान के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी वहां से चले गए.

बता दें कि इमरान ख़ान और उनके समर्थक चाहते हैं कि पाकिस्तान में तुरंत चुनाव करवाए जाएं. आपको बता दें कि लाहौर में सरकार ने रैली पर पाबंदी लगाई थी इसके बावजूद इमरान ख़ान की पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए रैली स्थल पर पहुंचे.

Previous article इजरायली पीएम नेतन्‍याहू की न्‍यायिक सुधार योजना के खिलाफ दसवें सप्‍ताह भी प्रदर्शन, लाखों लोग सड़कों पर
Next article मौलाना तौकीर रजा खान पर मुकदमा दर्ज, हिंदू राष्ट्र की मांग पर उठाए थे सवाल
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here