दिल्ली में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय मीटिंग में लालू प्रसाद फिर से राजद के अध्यक्ष चुने गए हैं. लालू प्रसाद 12 वी बार पार्टी अध्यक्ष चुने गए हैं. इसके बाद प्रसाद रंग में दिखे. उनका निराला रंग लम्बे समय बाद देखने को मिला. लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर हिंदू – मुस्लिम को लड़ाकर देश को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
पार्टी को सम्बोधित करते हुए लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को तोड़ा जा रहा है. हिंदू-मुसलमान को लड़ाया जा रहा है. एकता को बिगाड़ने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैंने 2014 में ही कहा था कि देश रहेगा या टूटेगा और अभी देश टूट रहा है. लालू यादव ने आगे कहा कि अभी असामाजिक तत्व हनुमान चालीसा पढ़कर मुसलमान भाइयों को इरिटेट करने का काम कर रहे है. ताकि वो रिएक्ट करें. धार्मिक जगहों पर भगवा झंडा फहराने का काम किया जा रहा है. ऐसे हालत में हमें हिंदू-मुसलमान सभी भाइयों को इकट्ठा करके साथ देना है.
बैठक में लालू यादव अपने दोनों बेटे तेज प्रताप और लालू यादव के साथ काफी खुश नजर आए. उन्होंने तेजस्वी की तारीफ भी की. लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी ने बिहार में लोगों को संगठित किया है. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए लालू यादव ने कहा कि एकता में ताकत होती है. इसलिए सभी लोग एकजुट होकर रहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी नेताओं को किसी भी तरह का बड़ा बयान देने से पहले सोचना चाहिए कि वो क्या बोल रहे हैं. लालू यादव ने स्पष्ट आदेश देते हुए कहा कि अब किसी भी अहम या नीतिगत मसलों पर केवल तेजस्वी यादव ही बोलेंगे.
बैठक में लालू प्रसाद ने यह भी साफ़ कर दिया कि पार्टी में कोई भी बड़ा फैसला तेजश्वी यादव ही लेंगे, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी को हर हाल में रोकने की जरूरत है. अगर बीजेपी को आगे बढ़ने से नहीं रोका गया तो देश के भीतर कई तरह की समस्याएं खड़ी होगी. लालू यादव बीजेपी को अक्सर दंगाई पार्टी कहते रहे हैं. उनका कहना था कि अगर हम सब मिलकर रहेंगे तो बीजेपी की राजनीति कुंद हो जाएगी.