Home ताज़ातरीन लम्बे समय के बाद लालू प्रसाद रंग में दिखे ,12 वी बार चुने गए राजद के अध्यक्ष

लम्बे समय के बाद लालू प्रसाद रंग में दिखे ,12 वी बार चुने गए राजद के अध्यक्ष

0
लम्बे समय के बाद लालू प्रसाद रंग में दिखे ,12 वी बार चुने गए राजद के अध्यक्ष

 

दिल्ली में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय मीटिंग में लालू प्रसाद फिर से राजद के अध्यक्ष चुने गए हैं. लालू प्रसाद 12 वी बार पार्टी अध्यक्ष चुने गए हैं. इसके बाद प्रसाद रंग में दिखे. उनका निराला रंग लम्बे समय बाद देखने को मिला. लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर हिंदू – मुस्लिम को लड़ाकर देश को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
पार्टी को सम्बोधित करते हुए लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को तोड़ा जा रहा है. हिंदू-मुसलमान को लड़ाया जा रहा है. एकता को बिगाड़ने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैंने 2014 में ही कहा था कि देश रहेगा या टूटेगा और अभी देश टूट रहा है. लालू यादव ने आगे कहा कि अभी असामाजिक तत्व हनुमान चालीसा पढ़कर मुसलमान भाइयों को इरिटेट करने का काम कर रहे है. ताकि वो रिएक्ट करें. धार्मिक जगहों पर भगवा झंडा फहराने का काम किया जा रहा है. ऐसे हालत में हमें हिंदू-मुसलमान सभी भाइयों को इकट्ठा करके साथ देना है.
बैठक में लालू यादव अपने दोनों बेटे तेज प्रताप और लालू यादव के साथ काफी खुश नजर आए. उन्होंने तेजस्वी की तारीफ भी की. लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी ने बिहार में लोगों को संगठित किया है. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए लालू यादव ने कहा कि एकता में ताकत होती है. इसलिए सभी लोग एकजुट होकर रहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी नेताओं को किसी भी तरह का बड़ा बयान देने से पहले सोचना चाहिए कि वो क्या बोल रहे हैं. लालू यादव ने स्पष्ट आदेश देते हुए कहा कि अब किसी भी अहम या नीतिगत मसलों पर केवल तेजस्वी यादव ही बोलेंगे.
बैठक में लालू प्रसाद ने यह भी साफ़ कर दिया कि पार्टी में कोई भी बड़ा फैसला तेजश्वी यादव ही लेंगे, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी को हर हाल में रोकने की जरूरत है. अगर बीजेपी को आगे बढ़ने से नहीं रोका गया तो देश के भीतर कई तरह की समस्याएं खड़ी होगी. लालू यादव बीजेपी को अक्सर दंगाई पार्टी कहते रहे हैं. उनका कहना था कि अगर हम सब मिलकर रहेंगे तो बीजेपी की राजनीति कुंद हो जाएगी.

Previous article हे जनता जनार्दन ! जागिए — देश में जारी धार्मिक उन्माद को रोकिये, वरना देश जल उठेगा !
Next article बदलती राजनीति में बदलते कॉर्पोरेट के नज़रिए 
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here