अंज़रूल बारी
आज सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में कई अहम मसलों पर चर्चा हो सकती है जिसमे रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति को लेकर भी बात होगी. इसके साथ ही दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और आपसी हित से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर हाल के घटनाक्रमों पर भी बात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वर्चुअल बैठक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने का काम करेगी. इसके साथ ही इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की वर्चुअल मीटिंग चौथी भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले होगी, जिसका नेतृत्व भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्रालय डॉ. एस. जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन करेंगे.
इस बीच, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन भारत और अमेरिका की सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और हमारे लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल बातचीत करेंगे. इस दौरान दोनों नेता कई मुद्दों पर सहयोग के लिए चर्चा करेंगे. इसमें कोविड के खिलाफ लड़ाई, जलवायु संकट का मुकाबला करना, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और इंडो-पैसिफिक में सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं.
भारत और अमेरिका के बीच इस वर्चुअल बैठक पर दुनिआ भर की नजरें भी टिकी हैं, खासकर रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच इस बैठक को काफी अहम् माना जा रहा है.