Monday, December 9, 2024
होमबिजनेस/ एजुकेशनरूस के युक्रेन पर हमले के बाद औंधे मुँह गिरा शेयर बाज़ार,...

रूस के युक्रेन पर हमले के बाद औंधे मुँह गिरा शेयर बाज़ार, निवेशकों में मची अफरा तफरी

रूस-यूक्रेन में युद्ध के चलते सेंसेक्स औंधे मुँह गिर कर अब 1814.65 अंक या 3.17% टूटकर 55,417.41 के स्तर पर पहुँच गया है. जबकि निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है और ये भी गिर कर 516.85 अंकों के साथ 16,546.40 के स्तर पर आ गया है. अगर एमसीएक्स पर सोने के भाव की बात करें तो 10 ग्राम सोना 1175 रुपये उछल कर 51554 रुपये पर पहुंच गया है जबकि चांदी 65824 रुपये प्रति किलो हो गया है.
उधर अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट जारी है. जिसका असर आज सुबह जब बाजार खुला तो उसमें साफ देखा गया. लगातार 6 दिनों की गिरावट के बावजूद आज सातवें दिन भी बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 1813 पॉइंट गिरकर 55418 के स्तर पर खुला. जबकि निफ्टी में भी भारी गिरावट देखी गई.
इसी तरह अमेरिकी बाजार डाऊ जोंस भी बुधवार को 464 अंक गिरकर 33131के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, नैस्डैक में 2.57 फीसद यानी 344 अंकों की गिरवट दर्ज की गई थी. इस गिरावट की वजह से नैस्डेक 13037 के स्तर पर बंद हुआ. यही नहीं एसएंडपी में भी 79 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1457 अंकों  की गिरावट के साथ 55,774.15 के स्तर पर था तो निफ्टी 404 अंक लुढ़क कर 16659 के स्तर पर बना रहा. रूस और युक्रेन के बीच युद्ध के कारण बैंक निफ्टी, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी इंडेक्स, मेटल, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक समेत सभी इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
अगर घरेलू शेयर बाजारों की बात करें तो यहाँ छठे रोज़ भी भारी दर्ज की गई, और बीएसई सेंसेक्स 68.62 अंक नीचे गिर कर पहुँच गया. रूस – यूक्रेन संकट को लेकर निवेशकों काफी परेशान दिखे. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 68.62 अंक की गिरावट के साथ 57,232.06 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.95 अंक टूटकर 17,063.25 अंक पर पहुँच गया. कारोबार के दौरान अच्छी बात यह देखने को मिली कि दोनों इंडेक्स ज्यादातर समय एशिया के अन्य बाजारों की तरह सकारात्मक दायरे में रहे. क्योंकि निवेशकों को यह उम्मीद थी कि यूक्रेन सीमा के पास रूसी सेना की गतिविधियों के बाद रूस पर पश्चिमी देशों की पाबंदियों से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का रुख नरम पड़ेगा और युद्ध की आशंका दूर होगी, मगर सातवें दिन ऐसा होता हुआ नहीं दिखा. नतीजा यह हुआ की शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ ही खुला.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments