Home ताज़ातरीन राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच आज पटना में आयोजित इन्वेस्टर समिट पर सबकी निगाहें 

राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच आज पटना में आयोजित इन्वेस्टर समिट पर सबकी निगाहें 

0
राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच आज पटना में आयोजित इन्वेस्टर समिट पर सबकी निगाहें 

 

बीजेपी और महागठबंधन के बीच चल रहे आरोप – प्रत्यारोप के बीच आज बिहार इन्वेस्टर समिट हो रही है. नीतीश सरकार सूबे में बड़े स्तर पर औद्योगिक जाल बिछाने की तैयारी में हैं, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और सूबे से जारी पलायन को रोका जा सके. इस इन्वेस्टर समिट पर बीजेपी की भी निगाहें हैं. खबर के मुताबिक इस समिट में भाग लेने के लिए देश के जाने-माने औद्योगिक समूह मसलन अडानी समूह, माइक्रोमैक्स, डाॅलर समूह और मोंटे कार्लो सहित 100 से अधिक प्रतिष्ठित निवेशक पटना आ रहे हैं. राज्य सरकार ने उनके रेड कार्पेट वेलकम की समूची तैयारियां कर ली हैं. समिट मुख्यमंत्री कार्यालय संवाद में आयोजित की जायेगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उपस्थित रहेंगे. समिट की अध्यक्षता उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे.

बिहार में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही इस समिट में आने वाले निवेशकों में अडानी लॉजिस्टिक ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालन पदाधिकारी विक्रम जयसिंघानी, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल मुख्य होंगे. इसके अलावा डॉलर गारमेंट्स के प्रबंध निदेशक विनोद गुप्ता, मोंटे कार्लो ग्रुप के कार्यकारी निदेशक ऋष्रभ ओसवाल भी समिट में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इन सभी ग्रुपों ने बिहार में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. इसके अलावा बिहार में की इथेनाॅल इकाई समूह भी मौजूद रहेंगे. इन्वेस्टर समिट में कपड़ा, चमड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, इथेनॉल और लॉजिस्टिक्स से संबंधित निवेशकों को आमंत्रित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक समिट के दो सत्र होंगे. सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले पहले प्रश्नोत्तर सत्र में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, उद्योग विभाग, वित्त विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित कई विभागों के अफसरों के साथ निवेशकों से चर्चा होगी. इस दौरान निवेशक नीतियों और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जानकारी हासिल करेंगे. शंकाओं का समाधान करेंगे.

Previous article दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने कारोबारी विजय नायर के बाद समीर महेंद्र को भी किया गिरफ्तार
Next article कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : दिग्विजय सिंह की इंट्री से नए दाव की सम्भावना बढ़ी 
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here