Wednesday, September 11, 2024
होमताज़ातरीनमोदी मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार पर बीजेपी सांसदों की निगाहें

मोदी मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार पर बीजेपी सांसदों की निगाहें

अखिलेश अखिल

हमेशा मूड में रहने वाली बीजेपी इस साल होने वाले दस राज्यों के चुनाव को अपने पक्ष में करने को बेताब है. बीजेपी की यही खासियत भी है. और दलों के लिए चुनाव भले ही खेल हो और हार-जीत से वे बेपरवाह रहते हों, मगर बीजेपी ऐसा नहीं मानती. सत्ता में रहने की अब उसे आदत सी होती गई है. यही आदत पहले कांग्रेस की थी, लेकिन जैसे ही बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया. बीजेपी अब बार-बार सत्ता की चाह करने लगी है.

फरवरी से देश में चुनावी खेल शुरू होना है और बीजेपी नेताओं के दौर जारी हो गए हैं. लेकिन इसी बीच बीजेपी सांसदों की निगाहें मोदी सरकार के विस्तार या यूँ कहिये कि मंत्रिमंडल में फेरबदल पर जा टिकी है. इस टकटकी के दोनों कारण हैं. कुछ मंत्रियों को लग रहा है कि उनकी सेवा समाप्त की जा सकती है, और सारे ठाठ ख़त्म हो सकते हैं. कुछ ऐसे नेता भी है, जो इस जुगाड़ में हैं कि उनकी लॉटरी लग जाए. मंत्री बन जाए तो रुतबा बढ़ जाए. ऐसे में दोनों तरह के व्याकुल सांसद काफी परेशानी में हैं. लुटियंस जोन में ऐसे सांसदों की कहानियां भरी हुई है. लेकिन अहम् बात तो ये है कि मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार या फेरबदल कब होगा यह कौन जाने ! और किसकी मजाल है कि इस पर चर्चा करे ! गृह मंत्री शाह से कोई पूछ भी तो नहीं सकता.

यह किसी को नहीं पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार में अगला फेरबदल कब करेंगे, उसमें किसको जगह मिलेगी और किसकी छुट्टी होगी? इस बारे में बीजेपी के नेता अनुमान लगाने से भी बच रहे हैं. बीजेपी के एक बड़े नेता ने पिछले दिनों पत्रकारों के सामने झल्लाते हुए कहा कि इस कयास का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि सिर्फ एक ही व्यक्ति को पता है कि कब विस्तार होगा, कौन रहेगा और कौन हटेगा. लेकिन यह तय बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार में फेरबदल करेंगे. इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रख कर फेरबदल किया जाएगा.

ध्यान रहे कि दूसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ एक बार मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है और वह भी सरकार बनने के करीब ढाई साल के बाद. कहा जा रहा है कि अब एक आखिरी फेरबदल होने वाली है.

सूत्र बताते हैं कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहां के राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में बदलाव किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इन बदलाव के जरिए इस साल होने वाले चुनावों में बीजेपी अपनी बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान न केवल मंत्रियों के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखा जाएगा, बल्कि रोटेशन पॉलिसी का भी पालन किया जाएगा, ताकि अन्य को भी मौका मिल पाए. इसके जरिए काबिल सांसदों को मौका देना और कुछ मंत्रियों का इस्तेमाल संगठन में करना है. लेकिन असल बात तो यह है कि मोदी के नाम पर चुनाव जीतकर आये सांसद संगठन के भी तो काबिल नहीं है. ऐसे बहुत से नेता है.

कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे दर्जनों नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा. कुछ सांसद भी इस बात को मान रहे हैं. उनकी इच्छा भी यही है कि भले ही टिकट नहीं मिले, लेकिन एक बार मंत्री तो बन जाए. फिर पाला भी बदला जा सकता है. बीजेपी की निगाह भी ऐसे नेताओं पर है.

मोदी मंत्रिमंडल में 2019 के बाद एकमात्र बदलाव पिछले साल जून में हुआ था. 8 जून को हुए इस बदलाव में 12 मंत्रियों को शामिल किया गया था, जबकि कुछ बड़े मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई थी. सूत्रों का मानना है कि इस बार के फेरबदल में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा सांसदों की संख्या मंत्रिमंडल में बढ़ सकती है और यहां सांसदों को अहम जिम्मेदारियां दी जा सकती है.

बताया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राज्य के कुछ सांसदों को इनाम दिया जा सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का साफ कहना है कि पार्टी को सफलता दिलाने वाले लोगों को इग्नोर नहीं किया जा सकता है.

खबर के मुताबिक़ पार्टी के बड़े नेताओं ने गुजरात के नेताओं के कई राउंड की बातचीत की है. ये तय किया गया है कि मंत्रिमंडल में महिलाओं और आरक्षित वर्ग से आने वाले लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.

लेकिन असली बात तो यही है कि वह फेरबदल कब होगा इसे लेकर किसी को कुछ भी पता नहीं है. अभी सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में होने वाली है. यानी एक महीने का ‘खरमास’ खत्म होने के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी होगी. इसके बाद 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होने की संभावना है. सो, संभव है कि 17 से 31 जनवरी के बीच सरकार में फेरबदल हो. क्योंकि फरवरी से चुनाव शुरू हो जाएंगे. फरवरी में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव हैं. अगर जनवरी में फेरबदल नहीं होता है तो दूसरी संभावना यह है कि अप्रैल में बजट सत्र खत्म होने के तुरंत बाद मोदी मंत्रिमंडल मे फेरबदल हो.

मई के महीने में कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं और मई में ही केंद्र सरकार के चार साल पूरे होंगे, जिसके बाद चुनावी साल शुरू हो जाएगा. उससे पहले सरकार में फेरबदल की संभावना है.

कहा जा रहा है कि जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां के सांसदों को मंत्री बनाया जायेगा. ऐसा संभव भी है. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार, बंगाल, झारखंड के अलावा कुछ और राज्यों के सांसदों की भी लॉटरी लग सकती है. इसी संभावित लॉटरी के फेर में बहुत से सांसद भाग दौड़ कर रहे हैं. लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल कब होगा कोई नहीं जनता. सब कुछ अँधेरे में है.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments