Home ताज़ातरीन मेघालय में टीएमसी और एनपीपी को झटका, तीन विधायक बीजेपी में शामिल होंगे !

मेघालय में टीएमसी और एनपीपी को झटका, तीन विधायक बीजेपी में शामिल होंगे !

0
मेघालय में टीएमसी और एनपीपी को झटका, तीन विधायक बीजेपी में शामिल होंगे !

मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 से पहले नेशनल पीपुल्स पार्टी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को तगड़ा झटका लगा है. खबरों के मुताबिक एनपीपी के दो और टीएमसी के एक विधायक ने सोमवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि ये तीनो विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी यहां जोरदार तरीके से चुनाव की तैयारी कर रही है. और बड़े स्तर पर दूसरी पार्टियों में सेंधमारी करने को तैयार है. खबर यह भी है कि कुछ और विधायक बीजेपी के सम्पर्क में हैं और समय देखकर अपना पाला बदल सकते हैं.

एनपीपी विधायक फेरलिन संगमा, बेनेडिक मारक और टीएमसी के एच एम शांगप्लियांग ने विधानसभा से इस्तीफा देने के साथ-साथ अपनी-अपनी पार्टियों की सदस्यता भी छोड़ दी है. विधानसभा आयुक्त और सचिव एंड्रयू सिमोंस ने बताया कि एनपीपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

सूत्रों के अनुसार इस्तीफा देने वाले तीनों नेता अगले महीने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में बीजेपी सहयोगी है. इस कदम का स्वागत करते हुए बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, उन्होंने (इस्तीफा देने वाले विधायकों) महसूस किया है कि बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राज्य के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है. मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

बीजेपी के इस कदम से एनपीपी क्या रुख अपनाता है. इसे भी देखने की जरूरत है. हालांकि एनपीपी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

Previous article ‘द कश्मीर फाइल्स‘अश्लील और प्रोपेगेंडा पर आधारित फिल्म: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया
Next article देश का सबसे भरोसेमंद चैनल हुआ अब अडानी ग्रुप का, एनडी टीवी के मालिक ने दिया इस्तीफ़ा
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here