Home ताज़ातरीन मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार, विपक्षी एकता को बनाए रखने पर हुई बात

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार, विपक्षी एकता को बनाए रखने पर हुई बात

0
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार, विपक्षी एकता को बनाए रखने पर हुई बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर गुरुवार रात मुलाकात की. इस दौरान पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि हमे बड़ी खुशी है की शरद पवार साहब हमसे मिलने दिल्ली आए और हमे अपना मार्गदर्शन दिया. लोकतंत्र बचाने के लिए हम एक होकर लड़ेंगे. विपक्षी एकता को बरकरार रखते हुए देश में घट रही घटनाओं का डट कर मुकाबला करेंगे, और एक होकर लड़ने के लिए हम सब तैयार है, हम एक होकर साथ साथ आगे चलेंगे. हम मिलकर देश के लिए काम करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, बैठक में विपक्षी एकता को लेकर चर्चा हुई. नेताओं ने अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को चुनौती देने के लिए रणनीति बनाने पर बात की.

शरद पवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से यह बैठक ऐसे वक्त कर रहे है, जब उनके हालिया बयान, कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे थे और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी.

गौरतलब है कि जदयू नेता नीतीश कुमार ने बुधवार के दिन तेजस्वी यादव के साथ मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान हुई बैठक में वन सीट वन कैंडिडेट का फार्मूला रखा गया है.

Previous article सऊदी अरब में सात साल बाद ईरानी दूतावास फिर से खुल गया
Next article पाक विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो आएंगे भारत, नवाज शरीफ के बाद किसी पाक नेता का पहला दौरा
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here