Wednesday, October 30, 2024
होमदेशबिना शर्त कांग्रेस में शामिल होंगे पीके, आज फिर होगी सोनिया-पीके की...

बिना शर्त कांग्रेस में शामिल होंगे पीके, आज फिर होगी सोनिया-पीके की मुलाकात

अखिलेश अखिल

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके की फिर से सोनिया गाँधी से मुलाकात है. दस जनपथ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के साथ पार्टी के कई और नेताओं के साथ पीके की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि पीके आज की बैठक में पार्टी नेताओं के सामने कई और तथ्यों की जानकारी रखेंगे ताकि पार्टी नेताओं को भी पता चल सके कि आगे किया करने की जरूरत है. जानकारी यह भी मिल रही है कि पीके ने कांग्रेस में बिना शर्त शामिल होने की बात रखी है, जिसपर पार्टी के नेता मंथन कर रहे हैं. खबर ये भी है कि सोनिया गाँधी ने प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल करने की हरी झंडी भी दे दी है.
पार्टी सूत्र यह भी बता रहे हैं कि चुनावी रणनीति के तहत सोनिया गांधी के सामने प्रेजेंटेशन देने के लिए प्रशांत किशोर ने करीब 600 स्लाइड तैयार किए हैं, जिसे वो आज पार्टी प्रमुख के सामने पेश करेंगे. हालांकि, सूत्र यह भी बता रहे हैं कि प्रशांत किशोर द्वारा तैयार प्रेजेंटेशन को अभी तक किसी ने पूरा नहीं देखा है.
उधर, कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर ने गुरुवार को बताया कि प्रशांत किशोर पार्टी में बिना शर्त शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर के मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपने भरोसे में लेना चाहती हैं. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य तारिक अनवर ने कहा कि देश में बीजेपी विरोधी किसी भी मोर्चे का नेतृत्व कांग्रेस ही कर सकती है, क्योंकि किसी अन्य विपक्षी दल की पहुंच अखिल भारतीय स्तर पर नहीं है.
कांग्रेस में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि भारत की राजनीति में प्रशांत किशोर एक ब्रांड बन चुके हैं. 2014 के बाद से उन्होंने जिस पार्टी के लिए काम किया, उसे कामयाबी मिली. यह बात दीगर है कि उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की रणनीति समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन के लिए काम नहीं आ सकी थी.
पार्टी के सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर खुद ही कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी की मदद करना चाहते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है. उनको लगता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी का मुकाबला कर सकती है. उनके आने से कांग्रेस को मदद मिलेगी, बशर्ते कि कांग्रेस उन्हें शामिल करें.
बताते चलें कि प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर पार्टी में पिछले कई दिनों से मंथन जारी है. कांग्रेस को लगता है कि प्रशांत किशोर पार्टी में नई जान फूंककर उसकी डूबती नैया को बचा लेंगे. इसी सिलसिले में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रशांत किशोर के साथ चर्चा की है. इसे लेकर पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के घर पर हुई बैठक भी आयोजित की गई है, और अब तक करीब तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. अब देखना होगा कि आज की बैठक में क्या कुछ होता है.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments