चुनाव बीजेपी के लिए करो या मरो की तरह है. यह बात और है कि पिछले दो दशक से बीजेपी की जमीन यहाँ आज भी मजबूत है. लेकिन जिस तरह से ‘आप’ गुजरात में बीजेपी को परेशान कर रही है. बीजेपी की परेशानी बढ़ती जा रही है. बीजेपी के काफी समर्थक और वोटर ‘आप’ के साथ जुड़ते जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी खुद यहाँ पहुँच कर चुनावी राजनीति को साधेंगे.
गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के साथ ही राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार को धार देने में जुट गई हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर से 21 नवंबर तक दो दिन गुजरात दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इन दो दिनों में 8 रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली की शुरुआत शनिवार शाम को वलसाड से होगी. इसके अगले दिन रविवार को मोदी सोमनाथ मंदिर जाएंगे. वहां पूजा-पाठ करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी गुजरात में 20 से अधिक जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मांडविया, जशोदाबेन जरदोश को स्टार प्रचारक बनाया है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, पूर्व सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता परेश रावल भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.
बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, गोरखपुर से सांसद रवि किशन और आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भी स्टार प्रचारक बनाया है. निरहुआ ने इस साल आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. बताते चलें कि गुजरात में बड़ी संख्या में अलग-अलग सेक्टरों में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग काम करते हैं. ऐसे में बीजेपी ने भोजपुरी स्टार्स को चुनाव प्रचार में वोटरों को साधने का प्रयास करेगी.