Wednesday, September 11, 2024
होमखेलबाबर आजम का ODI में बेजोड़ कारनामा, सभी का रिकॉर्ड टूटा

बाबर आजम का ODI में बेजोड़ कारनामा, सभी का रिकॉर्ड टूटा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बाबर आजम (Babar Azam) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने 82वें वनडे पारी में अपने करियर में 4000 रन पूरे किए. आजम से आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला जिन्होंने अपने वनडे करियर में 4000 रन 81 पारी के दौरान पूरे कर लिए थे. बाबर ने ऐसा कर विवियन रिचर्ड्स, जो रूट, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है. वेस्टइंडीज के महान विवियन रिचर्ड्स ने 4000 वनडे रन 88 पारी में बनाए थे. इंग्लैंड के जो रूट ने 91 पारी में यह कारनामा कर दिखाया था. इसके अलावा विराट ने 4000 वनडे रन 93 पारी में बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने भी 93वें पारी में यह कारनामा कर दिखाया था.

इसके साथ-साथ बाबर वनडे में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाले एशिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तानी कप्तान 100 से कम पारियों में 4,000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी भी हैं, उनसे पहले पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 4000 वनडे रन मोहम्मद यूसुफ ने बनाए थे, जिन्होंन 110 पारियों में यह कमाल किया था.

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 3,000 से 4,000 वनडे रन तक पहुंचने में सिर्फ 14 पारियां लीं, वार्नर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 3 हजार से 4 हजार रन तक पहुंचने के लिए उनसे कम पारियां खेली थी. वॉर्नर ने 3 से 4 हजार रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 12 पारियां खेली थी.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बाबर ने अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक जमाया और 72 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके जमाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 313 रन बनाए जिसमें ट्रेविस हेड ने शानदार 101 रन की पारी खेली. इसके अलावा बेन मैकडरमोट ने 70 गेंद पर 55 रन बनाए. खासकर अंतिम समय में कैमरून ग्रीन 30 गेंद पर 40 रन बनाकर टीम के स्कोर को 300 के पार करने में सफलता पाई.
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. ट्रेविस हेड औऱ फिंच ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी कर डाली थी, जिसने ही ऑस्ट्रिलायई टीम को बड़ा स्कोर बनाने की नींव रखी.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments