बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है. इस फैसले पर राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में मुहर लग गई है. इस फैसले का एलान गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया के सामने किया. उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे.
बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि नड्डा को पार्टी अध्यक्ष के रूप में एक और कार्यकाल दिया जा सकता है. जिसके बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी जाएगी.
इससे पहले नड्डा ने सोमवार को कहा था कि पार्टी को इस साल सभी नौ राज्यों के चुनाव और फिर 2024 के आम चुनाव जीतने हैं. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया था कि नड्डा ने सभी नौ राज्यों में जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी कार्यकारिणी को चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया है.
इससे पहले, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ, चार चुनावी राज्यों के पार्टी प्रमुखों ने सोमवार को शीर्ष नेतृत्व के समक्ष जमीनी रिपोर्ट पेश की.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शरीक रहे.