Home खेल फीफा विश्व कप: क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया और तीसरा स्थान हासिल किया फुटबॉल विश्व कप में मोरक्को

फीफा विश्व कप: क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया और तीसरा स्थान हासिल किया फुटबॉल विश्व कप में मोरक्को

0
फीफा विश्व कप: क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया और तीसरा स्थान हासिल किया  फुटबॉल विश्व कप में मोरक्को

फुटबॉल विश्व कप में मोरक्क की टीम को तीसरा स्थान नहीं मिल सका है. एक दिलचस्प मैच के बाद क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हरा दिया. अफ्रीकी देश मोरक्को 32-टीमों वाले इस मेगा इवेंट में चौथे स्थान पर रहा.

दोहा के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे स्थान के मैच में क्रोएशिया के जोस्को गार्डियोला ने सातवें मिनट में गोल दाग करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

क्रोएशिया की बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी और खेल के 9वें मिनट में मोरक्को के अशरफ दारी ने गोल कर मैच 1, 1 से टाई करा दिया.

पहले हाफ में कुछ ही मिनट बचे थे कि क्रोएशिया के मस्लाफ ओर्सिक ने गोल करके अपनी टीम को एक बार फिर से बढ़त दिला दी. मैच का पहला हाफ क्रोएशिया द्वारा 2-1 की बढ़त के साथ समाप्त हुआ.

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. और एक-दूसरे पर जमकर आक्रमण किए, लेकिन कोई भी टीम अधिक गोल नहीं कर सकी, इसलिए क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 गोल से हराकर विश्व कप 2022 में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा.

Previous article बिल्कीस बानो द्वारा दाखिल पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, दोषियों की रिहाई को किया था चैलेंज
Next article बिहार में जहरीली शराब से अबतक 82 लोगों की मौत, 293 लोगों की हुई गिरफ़्तारी 
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here