Monday, December 9, 2024
होमताज़ातरीनपूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के पोते ने राहुल गाँधी पर साधा निशाना

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के पोते ने राहुल गाँधी पर साधा निशाना

राहुल गाँधी जहां एक तरफ भारत जोड़ो यात्रा के जरिये कमजोर हो चुकी कांग्रेस को मजबूत करने की जुगत में लगे हैं, वही तेलंगाना में बीजेपी के नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर न सिर्फ सवाल उठाए हैं, बल्कि कांग्रेस पार्टी पर निशाना भी साधा है.

राव के पोते एनवी सुभाष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में गैर-गांधी नेताओं के लिए “थोड़ा” सम्मान है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि नहीं दी.

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने हैदराबाद में इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास एक रैली को संबोधित किया, लेकिन नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि दिए बिना जानबूझकर चले गए. बीजेपी नेता की यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देने के लिए एकता स्थल का दौरा नहीं करने के बाद आई है, जबकि राहुल गांधी ने दिल्ली में सोमवार को जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी सहित पूर्व प्रधानमंत्रियों को श्रद्धांजलि दी.

सुभाष ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारकों का दौरा करने से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी को अपने गैर-गांधी दिग्गज नेताओं के लिए बहुत कम सम्मान है, जिन्होंने देश और पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई स्मारकों का दौरा किया और जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और यहां तक कि अटल बिहारी वाजपेयी सहित पूर्व प्रधानमंत्रियों को श्रद्धांजलि दी, मगर गैर-गांधी पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि नहीं दी.

सुभाष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास इस बात का गवाह है कि पार्टी ने ऐसे नेता की सेवाओं को कभी मान्यता नहीं दी, जो गांधी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते थे. उन्होंने नरसिम्हा राव का उदाहरण दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके निधन के बाद कांग्रेस ने उन्हें सम्मान जनक विदाई भी नहीं दी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास बताता है कि उसने पूर्व उप प्रधानमंत्री दिवंगत सरदार वल्लभभाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जैसे अपने गैर-गांधी परिवार के नेताओं की सेवाओं को न तो कभी मान्यता दी और न ही स्वीकार किया.

सुभाष ने कहा कि अगर 1991 में नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री नहीं बनते तो कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व ही मिट जाता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव की सेवाओं को कभी स्वीकार नहीं किया, जिन्हें एक आर्थिक सुधारक के रूप में जाना जाता है, जिसने सफलतापूर्वक देश की अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर ला दिया था.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments