टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की यह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली जीत है. 92 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने लक्ष्य को 13.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने 49 रन बनाए तो वहीं फखर जमां ने 20 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ पाकिस्तान के 2 अंक हो गए हैं. इस समय पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है.
बता दें कि आजके मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजोैं का कहर देखने को मिला. यही कारण रहा कि नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी. नीदरलैंड एक बल्लेबाज रिटायरहर्ट रहा. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर को 2 विकेट मिला. इसके अलावा शादाब खान 3 विकेट लेने में सफल रहे. शाहीन अफरीदी भी मैच में 1 विकेट लेने में सफल रहे. नसीम शाह और हारिस रऊफ भी 1-1 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की.
इससे पहले मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. पाकिस्तान ने अंतिम इलेवन में हैदर अली की जगह फखर जमां को शामिल किया था.