Home ताज़ातरीन पांच दिसंबर को सिंगापुर में लालू यादव का होगा किडनी ट्रांसप्लांट

पांच दिसंबर को सिंगापुर में लालू यादव का होगा किडनी ट्रांसप्लांट

0
पांच दिसंबर को सिंगापुर में लालू यादव का होगा किडनी ट्रांसप्लांट

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का पांच दिसंबर को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होने जा रहा है. लालू यादव का पूरा परिवार सिंगापुर पहुँच चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती पहले से ही वहाँ मौजूद है. पिता के आपरेशन के समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और वन पर्यावरण एवं जलवायु तेज प्रताप यादव भी वहां रहेंगे. तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ दिल्ली से सिंगापुर के लिये रवाना हो गये.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बहन रोहिनी आचार्य का किडनी मैच हुआ है, इसलिए वो हीं अपना गुर्दा पिता को दे रही हैं. डॉक्टरों के मुताबिक रविवार से ऑपरेशन की पूर्व की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. इसी कारण तेजस्वी आपरेशन से पहले पहुंच रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, सुभाष यादव के भी सिंगापुर पहुंचने की जानकारी मिल रही है.

बता दें कि लालू प्रसाद किडनी के साथ ही दिल की बीमारी और ब्लड शुगर आदि से भी ग्रसित हैं. रोहिनी आचार्य ने पिता को किडनी डोनेट करने से पहले एक ट्वीट किया है. भावुकता के साथ वह लिखती हैं कि ‘जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी, जो मेरे सबकुछ हैं. उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा. धरती पर भगवान माता – पिता होते हैं इनकी पूजा, सेवा हर बच्चे का फर्ज है.” इससे पहले उन्होंने लिखा था कि ‘मेरा तो मानना है कि ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी प्रत्यारोपण के लिए 25 नंवबर को सिंगापुर रवाना हो गये थे.

Previous article भारत को सतर्क रहने की जरूरत, चीन में अभी भी कोरोना का भारी प्रकोप
Next article एमसीडी चुनाव : 250 वार्डों के लिए आज त्रिकोणीय मुकाबला, 1349 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here