हनुमान चालीसा विवाद पर सीएम उद्धव ठाकरे बेहद आक्रामक होते दिख रहे हैं. उन्होंने बीजेपी को सीधे लफ्जों में चेतावनी देते हुए कहा कि दादागिरी मत करिएगा. ऐसा करने की कोशिश भी की तो हमें पता है कि इसे कैसे ध्वस्त करना है. शिवसेना को उकसाइए मत, वर्ना बहुत महंगा पड़ जाएगा.
उद्धव ने कहा कि लगातार ये कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व को छोड़ दिया है. ये क्या कोई धोती या और कोई चीज है, जिसे छोड़ा जा सकता है. हमारा हिंदुत्व गदाधारी है. जैसे हनुमान जी की गदा होती है ठीक वैसे ही. उनका कहना था कि अगर किसी को हनुमान चालीसा का पाठ करना है तो मुझे कॉल करिए. मेरे घर पर आईए. लेकिन हमें गुस्सा मत दिलाएं.
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा का समर्थन कर रही है, जिन्होंने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. महाराष्ट्र में यह हनुमान चालीसा-लाउडस्पीकर का विवाद राज ठाकरे के बयान से शुरू हुआ था, जब उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर 3 मई तक अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी.