Home ताज़ातरीन तुर्की भूकंप में एक भारतीय की मौत, होटल के मलबे में मिला शव, फंसे भारतीयों के संपर्क में विदेश मंत्रालय 

तुर्की भूकंप में एक भारतीय की मौत, होटल के मलबे में मिला शव, फंसे भारतीयों के संपर्क में विदेश मंत्रालय 

0
तुर्की भूकंप में एक भारतीय की मौत, होटल के मलबे में मिला शव, फंसे भारतीयों के संपर्क में विदेश मंत्रालय 

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 26 हजार से अधिक भी अधिक हो गई है.

इसी हादसे में एक भारतीय ने भी जान गंवा दी है. उस व्यक्ति का नाम विजय कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वो एक बिजनेस ट्रिप पर तुर्की गए हुए थे, जहां भूकंप में मची तबाही के बीच उनकी भी जान चली गई.

 

तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार की डेड बॉडी आज मिली है. तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार की डेड बॉडी आज मिली है. तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से उनका शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि भूकंप के बाद से ही वो लापता बताए जा रहे थे.

इस बीच तुर्की में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर मृतक विजय कुमार के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. दूतावास ने कहा है कि हम उनके शव को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

 

इधर दोनों देशों की मदद के लिए भारत से भी रेस्क्यू टीमें इन देशों में अभियान चला रही है. बचावकर्मियों का दावा है कि अभी भी सैकड़ों परिवार इमारतों के मलबों में दबे हैं. रेस्क्यू में जुटे बचावकर्मियों ने मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है.

याद रहे कि इससे पहले विदेश मंत्रालय ने 10 भारतीय नागरिकों के प्रभावित इलाकों में फंसे होने की जानकारी दी थी, साथ ही एक भारतीय के लापता होने की बात कही जा रही थी.

 

 

Previous article मौलाना महमूद मदनी बोले- भारत जितना मोदी का है उतना महमूद का भी
Next article एजुकेशनल ट्रिप: हमारी सदा ट्रस्ट के छात्रों ने अमृतपेक्स 2023 प्रदर्शनी का किया दौरा
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here