Friday, April 19, 2024
होमताज़ातरीनकांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में पहुंची, 8 नवम्बर को यात्रा...

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में पहुंची, 8 नवम्बर को यात्रा से जुड़ेंगे पवार और उद्धव

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम को तेलंगाना सीमा समाप्त कर महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में दाखिल हो गई है. महाराष्ट्र में यह यात्रा करीब 14 दिनों तक चलेगी. महारष्ट्र में यात्रा की सफलता के लिए कांग्रेस ने बड़ी तैयारी की है। खबर के मुताबिक मंगलवार को इस यात्रा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल होंगे।

अभी तक जो खबर है उसके मुताबिक राकांपा प्रमुख शरद पवार यात्रा में 8 नवंबर को शरीक होंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व उनके पुत्र व पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के महाराष्ट्र में यात्रा में शरीक होने की संभावना है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र में यात्रा का कामयाब बनाने के लिए जबर्दस्त तैयारियां की हैं.

बता दें कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की यह यात्रा दक्षिण भारत को कवर कर चुकी है. अब तक यह तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में घूम चुकी है. सोमवार सुबह तेलंगाना के कामरेड्डी से राज्य में अंतिम चरण में आगे बढ़ी. सोमवार देर शाम को भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के देगलूर के मदनूर नाका से प्रवेश करेगी.

यात्रा को महाराष्ट्र में कामयाब बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने भारी तैयारियां की हैं. सोमवार शाम नांदेड़ जिले में पहुंचने के बाद राहुल गांधी और अन्य नेता रात करीब 10 बजे एकता मशाल यात्रा निकालेंगे. महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा कुल 381 किलोमीटर भ्रमण करेगी. यह 15 विधानसभा व 6 संसदीय क्षेत्रों से गुजरेगी.

राकांपा प्रमुख शरद पवार 8 नवंबर को यात्रा में शामिल होंगे. वो बीमार होने के कारण राहुल के साथ एक मील से कम का सफर करेंगे. उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने अभी तक राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, दोनों के राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने की संभावना है. बहरहाल, शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे धड़े से अरविंद सावंत और मनीषा कायंडे यात्रा में शामिल होंगे. भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र के दिग्गज नेता नाना पटोले, बाला साहेब थोरात, भाई जगताप, अशोक चव्हाण समेत कई नेता शामिल होंगे.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments