अंज़रुल बारी
खबरों से हमेशा दूर रहने वाला ओडिशा अचानक सुर्ख़ियों में आ गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को सभी मंत्रियों से 5 जून को होने वाले फेरबदल से पहले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने को कहा. पुरी के दौरे पर आए राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल को राज्य सचिवालय लोक सेवा भवन में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई है. राजभवन के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि नए मंत्री रविवार को लोक सेवा भवन परिसर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले एक समारोह में सुबह 11.45 बजे पद की शपथ लेंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने अपना इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. तीन साल पुराने मंत्रिमंडल में यह पहला फेरबदल होगा. बताया जा रहा है कि प्रक्रिया को सोमवार तक पूरा किया जाना है, क्योंकि राज्यपाल दो दिनों के बाद ओडिशा से बाहर जाने वाले हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में सीएमओ के सूत्रों के हवाले से बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का भी 20 जून से रोम और दुबई का दौरा करने का कार्यक्रम है और वह अपने प्रस्थान से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं.
बता दें कि ओडिशा में 2019 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में कुल 146 विधानसभा सीटों में से नवीन पटनायक की पार्टी ने 113 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए जबरदस्त बहुमत हासिल किया था. इसके अलावा बीजेपी 23, कांग्रेस 9 और लेफ्ट एक सीट जीती थी. जबकि, एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी. ओडिशा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का जरूरी आंकड़ा 74 है. इस लिहाज से नवीन पटनायक को प्रचंड बहुमत मिला था.
इसी हफ्ते ओडिशा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में भी बीजू जनता दल को जीत मिली थी. दिसंबर 2021 में बीजेडी विधायक किशोर मोहंती का निधन हो जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी. पार्टी ने उपचुनाव में किशोर मोहंती की पत्नी को उतारा था.