Home बिजनेस/ एजुकेशन एलन मस्क का हुआ ट्विटर, टेस्ला फाउंडर ने की 44 बिलियन डॉलर में डील

एलन मस्क का हुआ ट्विटर, टेस्ला फाउंडर ने की 44 बिलियन डॉलर में डील

0
एलन मस्क का हुआ ट्विटर, टेस्ला फाउंडर ने की 44 बिलियन डॉलर में डील

अंज़रूल बारी

टेस्ला CEO एलन मस्क अब ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं. मस्क ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए की डील की है. ये जानकारी ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में दी है.
मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर यानी 4148 रुपए अदा करने होंगे. हालांकि उनके पास पहले से ही ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी मौजूद थी. इस डील के बाद उनके पास कंपनी की 100% हिस्सेदारी रहेगी और ट्विटर अब उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी.
टेस्ला फाउंडर एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 बिलियन डॉलर के फाइनेंस का इंतजाम किया है. इसके बाद ट्विटर के बोर्ड ने मस्क के ऑफर पर नए सिरे से गौर करने के बाद उन्हें देने का फैसला किया. रविवार को मस्क के ऑफर पर गौर करने के लिए ट्विटर के बोर्ड की अहम बैठक भी हुई थी.
इस बीच सोमवार देर शाम को यह खबर भी सामने आई थी कि ट्विटर के बोर्ड ने मस्क का ऑफर मंजूर कर लिया है. ऐसे में यह लगभग तय हो गया था कि मस्क ही ट्विटर के नए मालिक होंगे. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट की डील फाइनल होने के बाद मस्क ने ट्वीट कर फ्री स्पीच की वकालत की. साथ ही उन्होंने ट्विटर को अनलॉक करने का भी भरोसा दिया.
बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं. वो फ्रीडम ऑफ स्पीच के बड़े तरफदार हैं. ट्विटर को खरीदने की अपनी मंशा के पीछे भी उन्होंने यही वजह बताई थी कि “इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है और वे सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह बनी रहे.”
सोमवार को दिनभर एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बारे में चर्चा का बाज़ार गर्म रहा. इससे ट्विटर के शेयर में 6% का उछाल आया था. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में इसके 21.7 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. इनमें सबसे ज्यादा 7.7 करोड़ अमेरिका में हैं. 5.8 करोड़ यूज़र के साथ जापान दूसरे नंबर पर जबकि 2.4 करोड़ यूजर्स के साथ भारत का नंबर तीसरा है.

Previous article तरबूज़ का ठंडा-ठंडा शरबत तपती गर्मी से फौरन देगा राहत
Next article नफरत की राजनीति पर फौरन लगे ब्रेक – 108 पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी के नाम भेजा खत
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here