Home ताज़ातरीन एजुकेशनल ट्रिप: हमारी सदा ट्रस्ट के छात्रों ने अमृतपेक्स 2023 प्रदर्शनी का किया दौरा

एजुकेशनल ट्रिप: हमारी सदा ट्रस्ट के छात्रों ने अमृतपेक्स 2023 प्रदर्शनी का किया दौरा

0
एजुकेशनल ट्रिप: हमारी सदा ट्रस्ट के छात्रों ने अमृतपेक्स 2023 प्रदर्शनी का किया दौरा

गैर सरकारी संस्था “हमारी सदा ट्रस्ट” के अधीन चलने वाले ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ के छात्रों ने आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी अमृतपेक्स 2023 में शामिल हुए. यह एक एजुकेशनल ट्रिप था.

 

अमृतपेक्स 2023 प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए सभी छात्र सुबह ही तैयार हो कर ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ पहुंचे और फिर वहां से सभी को अमृतपेक्स प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए ले जाया गया.

बता दें कि अमृतपेक्स 2023 यह पांच दिवसीय प्रदर्शनी 11 से 15 फरवरी, 2023 तक प्रगति मैदान के हॉल नंबर 5, नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है, जहां पर शनिवार को हमारी सदा ट्रस्ट के छात्रों को भ्रमण के लिए ले जाया गया.

बता दें कि 28 जनवरी को दिल्ली पोस्टल सर्किल की ओर से जनसंपर्क निरीक्षक, श्री नूरुल हफीज ने हमारी सदा ट्रस्ट के ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ का दौरा किया था और हमारी सदा ट्रस्ट के अधिकारियों को अमृतपेक्स 2023 में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा था.

इस दौरान सभी छात्रों को बहुत मज़ा आया और सभी ने कहा कि यह उनकी ज़िन्दगी का पहला अनुभव है जो उन्हें इतने बड़े प्रदर्शनी में शामिल होने और शैक्षिक भ्रमण का मौका मिला. अपने एजुकेशनल ट्रिप में छात्रों ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी सिंह से भी मुलाकात कर उनके उनके अनुभवों को सुना. डिजिटल डॉकघर, वर्चुअल रियलिटी रूम, डिजिटल चरखा, डिजिटल पोस्टकार्ड, क्विज़, ड्रोन गतिविधियों सेल्फी पॉइंट और फिलैटलिक चलचित्र को देखा और टिकटों की लाइब्रेरी भी देखी.

बता दें कि हमारी सदा ट्रस्ट (NGO) देश की कई रियासतों में शिक्षा पर काम कर रहा है. लोगों में शिक्षा के लिए बेदारी मुहिम से लेकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने तक का महत्वपूर्ण कार्य इस ट्रस्ट के ज़रिये 2016 से किया जा रहा है. ट्रस्ट का मक़सद गरीब और कमज़ोर वर्ग के परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है जिससे समाज में शिक्षा का चिराग रोशन हो सके.

इसके अलावा हमारी सदा ट्रस्ट बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार दिलाने में हमेशा कोशिश करता रहता है और ट्रस्ट का मक़सद समाज की खिदमत के लिए समय समय पर प्रोजेक्ट लांच करके लोगों की मदद करते रहना है.

Previous article तुर्की भूकंप में एक भारतीय की मौत, होटल के मलबे में मिला शव, फंसे भारतीयों के संपर्क में विदेश मंत्रालय 
Next article मेडिकल सर्विस सोसाइटी के दिल्ली चैप्टर का गठन, डॉ. इसरार बनाए गए एम.एस.एस दिल्ली के पहले अध्यक्ष 
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here