IPL 2022: बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 210 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई रॉयल्स के लिये जोस बटलर (Jos Buttler) ने 28 गेंद में 35, कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 27 गेंद में 55 , देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने 29 गेंद में 41 और शिमरोन हेटमायेर ने 12 गेंद में 32 रन बनाये. इन बल्लेबाजों के कम पर राजस्थान ने 210 का स्कोर खड़ा किया. भले ही राजस्थान के बल्लेबाजों ने महफिल लूटी लेकिन हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने 2 विकेट लिए.
हालांकि शुरूआत में मलिक की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी और बटलर ने जमकर धोया था. लेकिन इसके बाद इस तेज गेंदबाज ने जबरदस्त वापसी की और दो बड़े बल्लेबाजों को आउट कर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. खासकर जिस तरह से उमरान ने देवदत्त पडिकक्ल को बोल्ड किया वह गेंद देखने लायक थी.
दरअसल राजस्थान की पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर पडिक्कल बोल्ड हो गए. हुआ ये कि पडिक्कल मलिक की गेंद पर लेट कट खेलकर थर्ड मैन की तरफ शॉट खेलना चाहते थे लेकिन जम्मू करिश्मीर के इस तेज गेंदबाज की गेंद इतनी तेज थी कि बल्लेबाज सही समय पर टाइमिंग नहीं कर पाया और बोल्ड हो गया. उमरान ने बैक लेंथ पर तेज गेंद फेंकी थी, ऐसे में बैटर ने थर्ड मैन की तऱफ शॉट खेलने के लिए बल्ला मोड़ा लेकिन गेंद काफी तेज थी.
यहां देवदत्त गेंदबाज की गेंद की गति से चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. बोल्ड होने के बाद पडिक्कल हैरान रह गए. पडिक्कल ने अपनी पारी में 29 गेंद का सामना किया और कुल 41 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
WHAT A BOWL UMRAN MALIK pic.twitter.com/9lemvZ8SGK
— gautam (@itzgautamm) March 29, 2022