Home ताज़ातरीन उत्तराखंड समेत दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज़ झटके

उत्तराखंड समेत दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज़ झटके

0
उत्तराखंड समेत दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज़ झटके

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मानपी गई है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल में ज़मीन के 10 किलोमीटर बताया जा रहा है.

झटके इतने तेज थे कि घरों-दफ्तरों में लोगों ने इन्हें महसूस किया. हालांकि, अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. इधर दिल्ली, एनसीआर के ऑफिस में भी काम कर रहे लोगों को महसूस हुआ कि जैसे कुर्सी को किसी ने हिला दिया हो.

उधर लखनऊ में भी लोगों ने दफ्तरों में ज्यादा तेज झटके महसूस होने की बात कही है. दिल्ली से लेकर नेपाल तक भूकंप से लोग हिल गए. एनसीआर में करीब 4 सेकेंड तक लोगों ने भूकंप को महसूस किया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने भूकंप काफी ज्यादा महसूस हुआ. ऊंची उमारतों में रहने वाले लोग फौरन बाहर की तरफ भागे. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा था.

इससे पहले 5 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. जम्मू-कश्मीर में भी धरती हिली थी. वहां भी लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस किए थे. इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई थी.

Previous article स्वीडन में मानवता के लिए सबसे मुकद्दस किताब कुरान के अपमान की जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द ने कड़ी निंदा की
Next article लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री हसन दियाब को बैरूत पोर्ट पर हुए बम धमाके में आरोपित किया गया
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here