Home ताज़ातरीन ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी, कहा- बंद करें आंदोलन, शनिवार प्रदर्शन का आखरी दिन

ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी, कहा- बंद करें आंदोलन, शनिवार प्रदर्शन का आखरी दिन

0
ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी, कहा- बंद करें आंदोलन, शनिवार प्रदर्शन का आखरी दिन

 

ईरानी सेना के ताक़तवर विंग रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे लोगों को वार्निंग देते हुए कहा है कि वो इसे फौरन बंद कर दें. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा कि शनिवार का दिन विरोध प्रदर्शन का आखरी दिन होगा. लोग गलियों में न निकलें. ईरान सरकार का आरोप है कि इस आंदोलन को अमेरिका और इजरायल हवा दे रहे हैं.

ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ़ हुसैन सलाम ने प्रदर्शनकारियों से सीधा मुखातिब होते हुए कहा, “अपनी चालाकियां बंद करें. शनिवार का दिन आपके आंदोलन का आखिरी दिन है. अब सड़कों पर न उतरें. हम ईरान के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हैं.” यह संकेत है कि आने वाले दिनों में ईरानी बल प्रदर्शनकारियों के खिलाफ और सख्ती बरतेगा. हालांकि चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए प्रदर्शनकारियों का देश के कई स्थानों पर आंदोलन जारी है.

पिछले दिनों ईरान में कुर्दिश ईरानी महिला महसा अमीनी की मौत के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर पड़े थे. दरअसल कुर्दिस्तान प्रांत के शहर साक़िज़ की रहने वाले कुर्दी ईरानी महिला महसा अमीनी ने तेहरान में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. वो तीन दिनों तक कोमा में रही थीं. बताया गया कि हिजाब न पहनने पर महसा को हिरासत में लिया गया था.

हालांकि ईरान सरकार ने सीसीटीवी का एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि महसा अमीनी की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि उनकी मौत अचानक बिगड़ी तबीयत के कारण हुई थी. जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है महसा अमीनी मॉरल पुलिस थाने बिल्कुल ठीक ठाक और चल कर पहुंचती हैं, फिर वो एक पुलिस अधिकारी से बात करती दिखती हैं, लेकिन अचानक ही वो नीचे गिर पड़ती हैं, जिन्हें थाने में मौजूद लोगों की मदद से कुछ लोग एंबुलेंस में ले जाते हुए देखे जा सकते हैं. जो अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ देती हैं.

इस घटना के बाद वहां बड़ी तादाद में लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसक घटनाएं भी हुई हैं, जिन में दर्जनों लोगों की मौत और सैंकड़ों घायल हुए हैं. इस अशांति, हिंसा और प्रदर्शन के लिए ईरान की सरकार अमेरिका, इजराइल और कुर्द लोगों को मानती है.

Previous article चुनाव पूर्व बीजेपी का गुजरात में बड़ा सियासी दांव, यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित होगी कमेटी
Next article अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के घुसकर पति पर हथौड़े से घातक हमला
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here