ईरान में सालों तक जेल में बंद रहने वाले सभी पाँच अमेरिकी कैदी रिहाई के बाद क़तर पहुंच गए हैं. ये सभी पाँचों कै़दी ईरान की एविन जेल में बंद थे. जिन पाँच अमेरिकी क़ैदियों को रिहा किया गया है उनमें 51 साल के सियामक नमाज़ी, 58 वर्षीय एमाद शार्गी, 67 साल के मुराद तहबाज़, 51 वर्षीय अहमदरेज़ा जलाली और 68 वर्षीय नाहिद तघावी शामिल हैं.
इससे पहले कुछ तस्वीरों में इन पाँच अमेरिकी कैदियों को तेहरान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद क़तर के विमान तक अधिकारियों के साथ जाते हुए देखा गया. अब इन क़ैदियों के दोहा पहुंचने की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
याद रहे कि ये रिहाई उस सौदे के तहत हुई है, जिसमें अमेरिकी जेलों में बंद पाँच ईरानी नागरिकों को भी छोड़ा जाना है. और अमेरिका – ईरान के बीच क़ैदियों की इस अदला-बदली सौदे में क़तर ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है.
इस बीच समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस मामले जुड़े कुछ अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सभी पाँचों कैदी पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हैं. रॉयटर्स ने यह भी दावा किया है, सौदे की यह रकम अब क़तर के ख़ातों में डाल दी गई है.
इससे पहले ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनान ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बताया कि पाँच अमेरिकी नागरिकों को आज ईरान रिहा कर रहा है और बदले में अमेरिकी जेलों में बंद पाँच ईरानियों को भी रिहा किया जाएगा.