अंज़रुल बारी
बीजेपी के दो पूर्व नेताओं की तरफ से पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान से उपजे विवाद का मुद्दा ईरानी विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन के भारत दौरे के दरम्यान भी जोरो शोर से उठा. ईरान की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि एनएसए अजीत डोभाल ने भरोसा दिया है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी जो दूसरों के लिए सबक होगा.
इस बीच ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक दोनों नेताओं की यह शिष्टाचार भेंट थी. पीएम मोदी ने अब्दुल्लाहियन का स्वागत करते हुए भारत और ईरान के बीच प्रगाढ़ संबंधों को याद किया. दोनों नेताओं ने भारत और ईरान के बीच जारी द्विपक्षीय सहयोग के मसले पर विस्तृत चर्चा की.
बता दें कि ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात नई दिल्ली पहुंचे थे. तीन दिन के भारत दौरे पर आए ईरानी विदेश मंत्री की बुधवार 8 जून दोपहर भारत के विदेश डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात हुई. ईरानी विदेश मंत्री दिल्ली के अलावा मुंबई और हैदराबाद भी जाएंगे. उनकी 10 जून की रात को वतन वापसी होगी.
इससे पहले सोमवार को इंडोनेशिया, सऊदी अरब, मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, बहरीन, ओमान और अफगानिस्तान ने पैगंबर मोहम्मद(स०) के खिलाफ विवादित टिप्पणी की निंदा की थी. वहीं कतर, ईरान और कुवैत ने रविवार को भारत के राजदूतों को तलब कर विवादास्पद टिप्पणी पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया था.