तुर्की से इटली जा रहे अवैध अप्रवासियों की नाव समुद्र में एक चट्टान से टकराकर डूब गई. ये हादसा इटली के कलाबेरिया तट पर पेश आया है. मैनचेस्टर से मिली जानकारी के मुताबिक तुर्की से इटली जा रही नाव के डूबने से 45 लोगों की मौत हो गई.
मैनचेस्टर के ब्रिटिश मीडिया के अनुसार, मृत अवैध अप्रवासी थे. बताया जा रहा है कि यह लोग पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सोमालिया के रहने वाले थे.
ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि नाव पर 120 से ज्यादा लोग सवार थे. इस बीच, ब्रिटिश मीडिया ने आगे बताया कि इतालवी तट रक्षकों का तलाशी अभियान जारी है.
खबरों के मुताबिक 28 पाकिस्तानी प्रवासियों की लाशें कोस्ट गार्डस ने बरामद कर ली हैं. बताया जा रहा है कि इस नाव पर करीब 40 पाकिस्तानी भी सवार थे, जिनमें अभी भी 12 लोगों का पता नहीं चल पाया है.