इज़राइली अधिकृत यरुशलम में मुसलमानों के पहला किबला अल-अक्सा मस्जिद के इमाम शेख इकरामा साबरी ने कहा है कि ज़ायोनी शक्तियां अधिकृत यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को नुकसान पहुंचाने के लिए चुपचाप अपनी साजिशों को अंजाम देने में जुटी हैं.
अल-अक्सा मस्जिद के इमाम शैख इकरामा सबरी ने कहा कि “पश्चिमी क्षेत्र में इजरायल की साजिशों और खुदाई की कार्रवाइयों ने अल-अक्सा मस्जिद के लिए नए गंभीर खतरे पैदा किए हैं. दुश्मन अब अल-अक्सा पर एकाधिकार स्थापित कर रहा है, जबकि मुस्लिम देश और वहां की सरकारें इस गंभीर खतरों की अनदेखी कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि दुश्मन मुसलमानों की लापरवाही का फायदा उठा रहा है और चुपचाप पहले क़िबला के खिलाफ अपनी साजिशों को जारी रखे हुए है. उन्होंने मुसलमानों को सतर्क रहने और इस संबंध में मुसलमानों की कमजोरी और लापरवाही के खिलाफ चेतावनी देते हुए सतर्क रहने की अपील की है.
अल-कुद्स के शोधकर्ताओं ने पश्चिमी क्षेत्र में इजरायल की खुदाई के कारण अल-अक्सा मस्जिद को नए गंभीर खतरों को लेकर गंभीर चेतावनी दी है.
विशेषज्ञों का कहना है कि खुदाई का उद्देश्य पहले क़िबला की ऐतिहासिक स्थिति को यहूदी धर्म में बदलना, मुसलमानों की इस धार्मिक विरासत को मिटाना और इसे यहूदी विरासत बनाना है.
अल-अक्सा मस्जिद के मामलों की देखरेख करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि पहले क़िबला के पास खुदाई से कई जगहों पर मस्जिद के फर्श में दरारें आ गई हैं. ये दरारें इस्लामिक संग्रहालय के पास, अल-अक्सा मस्जिद के पश्चिमी हिस्से में, शाइनिंग वॉल से सटे पश्चिमी गेट के सभी मार्गों पर और उमय्यद महलों के स्थलों पर देखी गई हैं.