वेस्ट बैंक में इज़राइली सेना की फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागने से 9 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई है, जबकि 16 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों ज्यादातर की हालत गंभीर बनी हुई है.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जेनिन कैंप में एक छापे के दौरान इज़राइली सेना ने फिलिस्तीनियों को निशाना बनाया. खबरों के मुताबिक मरने वालों में एक बुजुर्ग फिलिस्तीनी महिला भी शामिल है.
एक अन्य घटना में, इजरायली सेना ने जेनिन के ही एक सरकारी अस्पताल पर धावा बोल दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे कई मरीज और उनकी देखरेख कर लोग घायल हो गए. इजरायली सेना के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि उनकी सेना वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ अभियान चला रही है.
गौरतलब है कि इस साल इज़राइली हमले में मारे गए फिलीस्तीनियों की संख्या 24 तक पहुंच गई है.