Sunday, October 6, 2024
होमताज़ातरीन'आप' सांसद संजय सिंह गिरफ़्तार, बोले- 'मरना मंजूर, डरना नहीं', बीजेपी बोली-...

‘आप’ सांसद संजय सिंह गिरफ़्तार, बोले- ‘मरना मंजूर, डरना नहीं’, बीजेपी बोली- सच कभी छुप नहीं सकता’

दिल्ली से आम आदमी पार्टी के तेज तर्रार राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार कर लिया है.

ईडी ने बुधवार सुबह को ही संजय सिंह के घर पर छापा मारा था. कई घंटे की पूछताछ के बाद शाम होते होते संजय सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है. याद रहे कि संजय सिंह की ये गिरफ़्तारी दिल्ली की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर की गई है. इसी केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं.

संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर संजय सिंह का एक वीडियो बयान जारी किया है. इसमें संजय सिंह ने कहा, “मोदी जी मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि जब जब ज़ुल्म बढ़ता है, तब तब उसके ख़िलाफ़ जनता की आवाज़ बुलंद होती है. मुझे मरना मंज़ूर है, डरना मंज़ूर नहीं है. चाहें जितनी यातनाएं मुझे दी जाएं, मैं नरेंद्र मोदी सरकार के भ्रष्टाचार, अदानी के महाघोटाले के ख़िलाफ़ बोलता रहूंगा.”

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर सवाल उठाते हुए इसे ‘ग़ैरक़ानूनी’ बताया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि ‘सच छुप नहीं सकता.’

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान जारी कर कहा है, “संजय सिंह की गिरफ़्तारी से एक बात सच हो गई है कि सच्चाई छुप नहीं सकती है. संजय सिंह ने शराब घोटाले में पैसे खाये थे. कल जब दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बने थे तब ही ये तय हो गया था कि संजय सिंह गिरफ़्तारी से बच नहीं सकते हैं. संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल, अब देखिये होता है क्या.”

इस गहमागहमी के बीच ईडी टीम के साथ जाने के पहले संजय सिंह के अपनी मां के पैर छूए. कुछ देर बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय जनता दल नेता मनोज झा परिजन को हौसला देने संजय सिंह के घर पहुंचे.

बुधवार सुबह संजय सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ये छापे एक ‘ऐसी पार्टी (बीजेपी) की बदहवास कोशिश है जो अगला चुनाव हारने जा रही है.’ केजरीवाल ने कहा, “ईडी ने पिछले साल के दौरान कई बार छापे मारे हैं लेकिन उसे कुछ नहीं मिला है.”

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए संजय सिंह की गिरफ़्तारी को ‘ग़ैरक़ानूनी’ बताया है. उन्होंने लिखा है, “संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिलकुल ग़ैर क़ानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे.”

बता दें कि संजय सिंह का नाम कथित शराब घोटाले में दायर ईडी की चार्जशीट में भी आया था. ये चार्जशीट पिछले साल दायर की गई थी. संजय सिंह का नाम व्यापारी दिनेश अरोड़ा के ईडी को दिए बयान में सामने आया था.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments