Home जुर्म अवैध खनन मामले में ईडी की सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों पर छापे, ठिकानों से 2 एके-47 भी बरामद

अवैध खनन मामले में ईडी की सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों पर छापे, ठिकानों से 2 एके-47 भी बरामद

0
अवैध खनन मामले में ईडी की सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों पर छापे, ठिकानों से 2 एके-47 भी बरामद


अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के सीए जयपुरियार के ठिकानों पर छापेमारी की है. इसके अलावा, ईडी ने हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की है. खबरों के मुताबिक, ईडी ने प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 रायफल्स और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के 11 ठिकानों समेत कुल 17 जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के जिस ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी वहां से पहले प्रेम प्रकाश का ऑफिस भी संचालित किया जा रहा था. अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी की टीम की ये कार्रवाई बिहार और झारखंड के अलग-अलग ठिकानों पर हुई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य से पूछताछ के बाद नए सिरे से इस मामले में ईडी की टीम द्वारा छापेमारी की जा गई है. दूसरी तरफ, ईडी की इस कार्रवाई के बाद बीजेपी सोरेन सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर कहा, “झारखंड में दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, काफी सरकारी लेनदेन की जानकारी. मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा.”

बता दें कि पिछले महीने, ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. ईडी ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि अवैध खनन से 100 करोड़ रुपए की आय का भी पता लगाया गया है. इस गिरफ्तारी से पहले, ईडी की टीम ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके कुछ सहयोगियों के यहां 19 ठिकानों पर छापेमारे थे. जांच एजेंसी ने बताया था कि रेड और विभिन्न व्यक्तियों के बयानों के बाद इकट्ठा किए गए सबूतों से पता चलता है कि अवैध खनन से जब्त नकदी का बड़ा हिस्सा प्राप्त हुआ था.

Previous article “सिसोदिया को ‘शिन्दे’ बनाने की बीजेपी की थी कोशिश, ऑपरेशन लोटस रहा नाकाम” : ‘आप’ का आरोप
Next article नीतीश सरकार सदन में जीता विश्वास मत, बीजेपी के बहिष्कार के बीच समर्थन में पड़े 160 वोट
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here