Home ताज़ातरीन अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली हमला, यूरोपीय संघ ने की निंदा, अरब लीग ने बुलाई आपात बैठक

अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली हमला, यूरोपीय संघ ने की निंदा, अरब लीग ने बुलाई आपात बैठक

0
अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली हमला, यूरोपीय संघ ने की निंदा, अरब लीग ने बुलाई आपात बैठक

बैतूल मुकद्दस: अल-अक्सा मस्जिद में इजराइली सेना द्वारा नमाजियों पर हमला किए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. इस बीच विसफटक स्तिथि को देखते हुए अरब लीग ने आपात बैठक बुलाई है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक, जॉर्डन, फिलिस्तीन और मिस्र की अपील पर अरब लीग की यह आपात बैठक बुलाई गई है. खबरों के मुताबिक, अल-अक्सा मस्जिद पर ताज़ा इज़राइली हमले में 12 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं.

न्यूज एजेंसी का कहना है कि इज़राइली पुलिस ने 350 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को हिरासत में ले लिया है. इज़राइली पुलिस के साथ संघर्ष में 7 फिलिस्तीनी भी घायल हुए हैं.

उधर यूरोपीय संघ ने अल-अक्सा मस्जिद में इस्राइली पुलिस द्वारा किये गए हमले और गिरफ्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त की है. ब्रसेल्स में एक समाचार ब्रीफिंग में बोलते हुए, यूरोपीय विदेश मामलों के प्रवक्ता पीटर स्टैनो ने कहा कि, “पवित्र स्थानों की ऐतिहासिक स्थिति को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है.”

उन्होंने कहा, “हम सभी पक्षों से संयम बरतने और ऐसा कोई भी कदम उठाने से बचने का आह्वान करते हैं जो रमज़ान जैसे महत्वपूर्ण महीने में पहले से मौजूद तनाव को बढ़ाए.” पीटर स्टैनो ने कहा कि अकबा और शर्म अल-शेख में 19 मार्च की बैठकों ने रचनात्मक प्रतिबद्धताएं प्रदान की हैं जिन्हें बेहतर विश्वास और साफ मन के साथ लागू किया जाना चाहिए.

यूरोपीय संघ इन डी-एस्केलेशन प्रयासों का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. याद रहे कि बैतूल मुकद्दस पर काबिज़ इजरायली अधिकारियों और पुलिस ने अल – अक्सा मस्जिद पर हमला किया और वहां नमाज़ अदा करने में व्यस्त फिलिस्तीनियों को बुरी तरह से प्रताड़ित किया और कम से कम 400 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Previous article सऊदी अरब के शासक किंग सलमान ने रमजान रिलीफ फंड के लिए 3 अरब रियाल जारी करने के आदेश दिए 
Next article अर्जेंटीनीयन फुटबॉलर लियोनल मेसी को सऊदी क्लब से खेलने के लिए 400 मिलियन यूरो का ऑफर
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here