Monday, December 9, 2024
होमताज़ातरीनअफगान - पाक 'चमन' बॉर्डर पर तालिबान फोर्सेज़ फिर गोलाबारी, एक व्यक्ति...

अफगान – पाक ‘चमन’ बॉर्डर पर तालिबान फोर्सेज़ फिर गोलाबारी, एक व्यक्ति की मौत 15 पाक नागरिक घायल

अफगान – अफगान ‘चमन’ बॉर्डर पर तालिबान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आबादी पर एक बार फिर से गोलीबारी की है. जिसके नतीजे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 15 पाकिस्तानी शहरी घायल हो गए हैं.

अफगान – पाकिस्तान सीमा पर कुली शेख लाल मुहम्मद के इलाके में अफगान – पाक सीमा सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुई हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि अफगानी सुरक्षा बलों द्वारा नागरिक आबादी को फिर से निशाना बनाया जा रहा है. लेवी के अधिकारियों के मुताबिक, घरों में कई गोले गिरने से 2 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 15 लोग घायल हो गए.

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, बोगरा और कस्टम हाउस इलाके में तोपखाने के कई गोले गिरे. उपायुक्त के मुताबिक डीएचक्यू अस्पताल चमन में आपात स्थिति लागू कर दी गई है. उन्होंने बताया है कि नागरिकों को माल रोड, बोगरा रोड, बायपास और बॉर्डर रोड खाली करने का निर्देश दिया गया है.

गंभीर रूप से घायलों को अस्पतालों में दाखिल कराया गया है. इस बीच बलूचिस्तान की विधानसभा में संसदीय नेता असगर खान अचकजई ने अस्पताल का दौरा किया है. उन का कहना है कि संघर्ष विराम के लिए संपर्क किया जा रहा है. तालिबान के एक अधिकारी का भी कहना है कि स्थिति सामान्य करने के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है.

याद रहे कि हाल में दिनों में ये इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले अफ़ग़ान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच हुई एक झड़प में छह आम नागरिकों की मौत हो गई थी.

पाकिस्तान के निजी टीवी न्यूज़ चैनल के अनुसार ये मामला सीमा के पास शेख़ लाल मोहम्मद सेक्टर में एक बैरक की मरम्मत से जुड़ा हुआ है. जब पाकिस्तानी अधिकारी मरम्मत के काम में लगे थे उस वक्त उन्हें अफ़ग़ान सैनिकों ने रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हुई.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments