अंज़रूल बारी
टेस्ला CEO एलन मस्क अब ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं. मस्क ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए की डील की है. ये जानकारी ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में दी है.
मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर यानी 4148 रुपए अदा करने होंगे. हालांकि उनके पास पहले से ही ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी मौजूद थी. इस डील के बाद उनके पास कंपनी की 100% हिस्सेदारी रहेगी और ट्विटर अब उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी.
टेस्ला फाउंडर एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 बिलियन डॉलर के फाइनेंस का इंतजाम किया है. इसके बाद ट्विटर के बोर्ड ने मस्क के ऑफर पर नए सिरे से गौर करने के बाद उन्हें देने का फैसला किया. रविवार को मस्क के ऑफर पर गौर करने के लिए ट्विटर के बोर्ड की अहम बैठक भी हुई थी.
इस बीच सोमवार देर शाम को यह खबर भी सामने आई थी कि ट्विटर के बोर्ड ने मस्क का ऑफर मंजूर कर लिया है. ऐसे में यह लगभग तय हो गया था कि मस्क ही ट्विटर के नए मालिक होंगे. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट की डील फाइनल होने के बाद मस्क ने ट्वीट कर फ्री स्पीच की वकालत की. साथ ही उन्होंने ट्विटर को अनलॉक करने का भी भरोसा दिया.
बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं. वो फ्रीडम ऑफ स्पीच के बड़े तरफदार हैं. ट्विटर को खरीदने की अपनी मंशा के पीछे भी उन्होंने यही वजह बताई थी कि “इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है और वे सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह बनी रहे.”
सोमवार को दिनभर एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बारे में चर्चा का बाज़ार गर्म रहा. इससे ट्विटर के शेयर में 6% का उछाल आया था. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में इसके 21.7 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. इनमें सबसे ज्यादा 7.7 करोड़ अमेरिका में हैं. 5.8 करोड़ यूज़र के साथ जापान दूसरे नंबर पर जबकि 2.4 करोड़ यूजर्स के साथ भारत का नंबर तीसरा है.