Sunday, September 8, 2024
होमखेलवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली है. लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया.

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए लेकिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 खिलाड़ियों पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सतर्क शुरुआत की और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 खिलाड़ियों के नुकसान पर 163 रन बना लिए थे. पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की एक नहीं चली और पूरी टीम 234 रनों पर ढेर हो गई.

बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को हराने के बाद, अब ऑस्ट्रेलिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विश्व टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप, दो बार चैंपियंस ट्रॉफी और एक बार टी-20 विश्व कप जीता है.

गौरतलब है कि इससे पहले 2021 में भी भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments