ईरान के सर्वोच्च नेता डॉ. आयतुल्ला अली खमेनेई का कहना है कि अगर ईरान परमाणु हथियार बनाना चाहता है तो पश्चिमी देश उसे किसी कीमत पर भी नहीं रोक सकते हैं.
आयतुल्ला खामेनेई ने अपने एक बयान में कहा है कि ईरान के पास परमाणु हथियार होने की बात पूरी तरह से झूठी और काल्पनिक हैं और पश्चिमी देश भी यह बात अच्छी तरह से जानता है.
उनका कहना है कि हम अपनी धार्मिक आस्था और मान्यताओं के आधार पर परमाणु हथियार नहीं चाहते हैं, अगर ऐसा हो तो पश्चिमी देश हमें रोक भी नहीं सकते हैं.
ईरान के सर्वोच्च नेता ने अपने बयान आगे कहा कि पश्चिमी देशों के साथ समझौता करना बेहतर है, लेकिन ईरान के परमाणु उद्योग का सम्मान किया जाना चाहिए.
अयातुल्ला खामेनेई ने यह भी कहा है कि ईरान को सुरक्षा उपायों के ढांचे के तहत संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निरीक्षण संस्थान के साथ काम को जारी रखना चाहिए.